सहरसा, दिसम्बर 4 -- सोनवर्षा राज एक संवाददाता। बसनही थाना पुलिस ने क्षेत्र के अतलखा पंचायत के वार्ड नंबर 2 से शराब के नशे में हंगामा करते हुए एक व्यक्ति को करीब एक लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार कर एक सीएनजी टेम्पू को जप्त किया है।गिरफ्तार व्यक्ति नोनैती गांव निवासी दिवाकर कुमार झा बताया जाता है।उक्त बाबत बसनही थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि शराब के नशे में एक व्यक्ति हंगामा कर रहा है।जिसके बाद गश्ती दल के द्वारा पहुंच कर हिरासत में लिया गया।और टेम्पू के तलाशी के दौरान सीट के नीचे से दो प्लास्टिक की बोतल में करीब एक लीटर देसी शराब बरामद किया गया।उक्त बाबत बसनही थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...