नैनीताल, सितम्बर 5 -- नैनीताल। तल्लीताल क्षेत्र में पुलिस ने एक स्कूल वाहन चालक को नशे की हालत में वाहन चलाते पकड़ा। चेकिंग के दौरान टैक्सी वाहन बिना दस्तावेज पाया गया। चालक का मेडिकल कराने पर शराब के नशे में होने की पुष्टि हुई। पुलिस ने चालक तल्लीताल निवासी शमशेर खान के खिलाफ चालानी कार्रवाई करते हुए वाहन सीज कर दिया। एसओ मनोज नयाल ने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह चेकिंग अभियान चलाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...