चम्पावत, दिसम्बर 26 -- पुलिस ने नव वर्ष में पूर्णागिरि में लगने वाले मेले को लेकर बैठक की। इस दौरान नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी। शुक्रवार को टनकपुर कोतवाली में सीओ वंदना वर्मा की अध्यक्षता में बैठक हुई। सीओ ने कहा कि नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने टैक्सी में किराया सूची अनिवार्य रूप से लगाने और वाहन में क्षमता से अधिक सवारी नहीं बैठाने के निर्देश दिए। साथ ही दुकानों में भी रेट लिस्ट लगाने को कहा। पार्किंग के नाम पर श्रद्धालुओं को परेशान करने वालों और निर्धारित शुल्क से अधिक लेने वालो के खिलाफ कार्रवाई होगी। बैठक में कोतवाल चेतन सिंह रावत, बनबसा थानाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह कोरंगा, एसएसआई पूरन सिंह तोमर, एसआई सुरेंद्र सिंह खड़ायत व हरीश पुरी, मंदिर समिति अध्यक्ष किशन तिवारी,...