चम्पावत, जनवरी 7 -- लोहाघाट। पुलिस की सघन वाहन चेकिंग अभियान के दौरान नशे में वाहन चलाने वाले एक चालक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने चालक का वाहन भी सीज किया है। थानाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान वाहन के चालक खड़क सिंह निवासी ग्राम कोट के एल्कोमीटर टेस्ट में नशे में होने की पुष्टि हुई। पुलिस टीम में एसआई हेमंत सिंह, एएसआई त्रिभुवन जोशी और संजय जोशी शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...