संभल, मई 4 -- कस्बा बबराला के इंद्रा चौक पर यातायात पुलिस ने लोगों को वहन चलाते समय नियमों का पालन करने को जागरूक किया। पुलिस अधीक्षक संभल के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी यातायात के नेतृत्व में चलाए जा रहे यातायात जागरूकता एवं डिजिटल रोड सेफ्टी अभियान परवाह के अंतर्गत सोनू अहलावत के द्वारा यातायात नियमों संबंधी जागरूकता कार्यक्रम किया गया। वाहन चालकों व पैदल यात्रियों को यातायात नियमों के बारे बताते हुए कहा कि दो पहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट पहने और वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करें, जबकि नशे की हालत में या शराब पीकर वाहन न चलाएं। उन्होंने सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के महत्व को समझाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...