नोएडा, दिसम्बर 1 -- नोएडा, संवाददाता। सेक्टर-12 स्थित प्राथमिक विद्यालय चौड़ा में एसआईआर का कार्य कर रहीं महिला बीएलओ से एक युवक द्वारा नशे में अभद्रता करने का मामला सामने आया है। गाली-गलौज कर रहे युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। बीएलएओ ने इस संबंध में उच्चाधिकारियों को जानकारी देकर कार्रवाई की मांग की है। बीएलओ के ग्रुप पर वीडियो अपलोड करने वाली सहायक अध्यापिका लवली गुप्ता ने बताया कि वह सोमवार दोपहर बीएलओ साथियों के साथ विद्यालय में बैठकर एसआईआर का कार्य कर रही थीं, तभी एक युवक शराब के नशे में आया। उसके साथ एक व्यक्ति भी था। आरोप है कि उस युवक ने शराब पी रखी थी। नशे में वह जबरन अपना वोट बनाने के लिए दबाव बनाने लगा। बीएलओ बनीं महिला शिक्षिकाओं ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने गाली-गलौज शुरू कर दी। महिला शिक्षिका ने आरोपी की हरकतों ...