नैनीताल, अगस्त 19 -- नैनीताल। मल्लीताल क्षेत्र के बड़ा बाजार में मंगलवार दोपहर नशे में धुत एक युवक ने हंगामा कर दिया। अचानक हुए इस उत्पात से व्यापारी और राहगीर परेशान हो गए। लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन उसके आक्रोशित तेवर जारी रहे। अंततः पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर कोतवाली पहुंचाया। कोतवाली में कुछ घंटे बिताने के बाद जब युवक का नशा उतरा तो उसने पुलिस से छोड़ने की गुहार लगाई। एसएसआई दीपक बिष्ट ने बताया कि मल्लीताल निवासी गणेश चंद्र के खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...