कौशाम्बी, जुलाई 9 -- नशे में धुत युवक ने अपनी मां को पीटकर बेसुध कर दिया। रुपये न मिलने पर मां को युवक ने पीटा। पिता की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। करारी के गुलामनूर का पुरवा गांव निवासी ताराचंद्र विश्वकर्मा ने करारी थाने में तहरीर दी। इसमें बताया कि उनका बेटा सूरज विश्वकर्मा नशे का आदी है। दिनभर वह नशे में धुत रहता है। नशे के लिए वह उससे व अपनी मां सियारानी से रुपये की मांग करता है। तीन दिन पहले उसने दोबारा अपनी मां से रुपये मांगा। इनकार करने पर उसने नशे में अपनी मां को बेरहमी से पीटा। गंभीर चोट लगने की वजह से सियारानी बेसुध हो गई। मोहल्ले के लोगों की मदद से उसे अस्पताल ले जाया गया। इलाज के बाद स्थिति में सुधार हुआ। पुलिस ने तारांचद्र विश्वकर्मा की तहरीर पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...