कोटद्वार, अप्रैल 15 -- कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान नशे में बारात की बस को चलाने वाले बस चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। साथ ही बस को भी सीज कर दिया है। वरिष्ठ पुलिस उपनिरीक्षक उमेश कुमार ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कोतवाली पुलिस मंगलवार को सिद्धबली बैरियर के पास चेकिंग कर रही थी। इस दौरान पहाड़ से बारातियों से भरी एक बस कोटद्वार की ओर आ रही थी। बस रोक कर चालक की एल्को मीटर से जांच की गई तो चालक के शराब पीने की पुष्टि हुई। पुलिस ने मौके पर बस को एमवी ऐक्ट की धारा-185 के तहत सीज कर चालक बलराम पुत्र रतिराम, निवासी दलमोटा रिखणीखाल, पौड़ी गढ़वाल को गिरफ्तार कर लिया। चालक के डीएल की निरस्तीकरण की कार्रवाई भी की जा रही है। बताया कि पौड़ी पुलिस का शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।

हि...