बांदा, जुलाई 14 -- बांदा। संवाददाता नशे की हालत में फर्श पर गिरे युवक की मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बिसंडा थाना क्षेत्र के बिसंडी गांव निवासी 35 वर्षीय धर्मराज नशे का आदी था। शनिवार की रात नशे की हालत में घर पहुंचा और फर्श पर गिर पड़ा जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। सुबह पत्नी शलिनी ने शव देखा तो चीख पड़ी। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे ले लिया। मृतक के भाई अर्जुन ने बताया कि उसने दो बीधा जमीन बेचकर घर में आटा चक्की लगाई थी। वह नशे का आदी था। रात को घर आने का कोई समय नही था। रात को वह नशे की हालत में घर पहुंचा गिर पड़ा जिससे उसकी मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...