बस्ती, नवम्बर 11 -- बस्ती। रुधौली थानाक्षेत्र के चन्द्रभानपुर गांव में शराब के नशे में धुत एक व्यक्ति पर अपनी पत्नी और ससुर को बुरी तरह पीटने का आरोप लगा है। आरोपी ने घर में रखा चूल्हा और बर्तन तोड़ डाले, जबकि महिला के करीब एक लाख रुपये मूल्य के गहने भी लापता हो गए। पीड़िता शहिना खातून ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उसके पति अब्दुल रहीम निवासी बरगदवा थाना इटवा जनपद सिद्धार्थनगर एक नवंबर को शराब के नशे में घर आया और झगड़ा करने लगा। विरोध करने पर उसने पत्नी और ससुर शुकुरूल्लाह की पिटाई कर दी। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...