सीतामढ़ी, अगस्त 19 -- सीतामढ़ी। नगर थाने की पुलिस ने मंगलवार की रात रीगा रोड़ स्थित पुल के पास वाहन चेकिंग अभियान के दौरान एक बाइक पर सवार चार युवकों को शराब के नशे में गिरफ्तार किया। वहीं एक युवक के पॉकेट से तीन बोतल शराब बरामद किया गया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान पुनौरा थाना क्षेत्र के खैरवा निवासी विकास कुमार, मुन्ना कुमार व पुरनहिया थाना क्षेत्र के सोनौल सुल्तान निवासी आनंद कुमार सिंह व दीपक कुमार सिंह के रूप में किया गया है। थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह ने बताया कि रात्रि करीब 12 बजे रीगा रोड़ द्वारिका पैलेस के पास एक बाइक चालक को रुकने का इशारा किया गया। इसी बीच पुलिस की गाड़ी देखकर बाइक चालक व सवार गाड़ी छोड़कर भागने का प्रयास करने लगे। इसे पुलिस की गश्ती टीम के जवानों ने खदेड़कर पकड़ा। जांच करने पर आरोपी विकास कुमार के पॉकेट से तीन बो...