मुंगेर, दिसम्बर 7 -- जमालपुर, निज प्रतिनिधि। आदर्श थाना जमालपुर पुलिस ने शुक्रवार की रात दौलतपुर में शराब के नशे में धूत होकर हंगामा कर रहे युवक को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार युवक खड़गपुर निवासी अरविंद प्रसाद यादव का पुत्र बिट्टू कुमार है। एसएचओ पंकज कुमार पासवान ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक युवक नशे की की हालत में दौलतपुर में हंगामा कर रहा है। इसकी सूचना पर गश्ती टीम में शामिल एसआई चंद्रशेखर सिंह को दी गई। उन्होंने अपने दल के साथ घटना स्थल पहुंचकर नशे में धूत शराबी को पकड़ा। मेडिकल जांच के बाद उसे न्यायिक हिरसात में शनिवार को भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...