हरदोई, मई 2 -- हरदोई। थाना अतरौली पर तैनात हेड सिपाही नगेन्द्र कुमार को निलंबित कर दिया गया है। आरोप है कि एक मई की रात में ड्यूटी के दौरान नशे में पहुंचे। चिकित्सीय परीक्षण में शराब का सेवन करने की पुष्टि होने के संबंध में क्षेत्राधिकारी संडीला ने रिपोर्ट भेजी। इस आधार पर पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने नगेन्द्र कुमार को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है। इस संबंध में जांच क्षेत्राधिकारी बिलग्राम को इस निर्देश के साथ दी गई है कि 07 दिवस में जांच पूर्ण कर आख्या प्रेषित करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...