सहारनपुर, जून 19 -- सहारनपुर। सोशल मीडिया पर एक पुलिसकर्मी का नशे में धुत होकर सड़क पर अर्द्धनग्न अवस्था में घूमने का वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो महज तीन सेकेंड का है। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक पुलिसकर्मी मंगलवार रात 11 बजे शर्ट उतारकर नशे की हालत में हकीकत नगर तिराहे पर घूम रहा है। एक युवक ने इसकी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। वीडियो को लेकर लोगों में चर्चा कि जब पुलिसकर्मी ही ऐसी हरकत करेंगे तो सुरक्षा व्यवस्था का क्या होगा। वहीं इस संबंध में कोतवाली सदर बाजार प्रभारी निरीक्षक रोजंत त्यागी ने कहा कि वायरल वीडियो के माध्यम से मामला संज्ञान में आया है। वीडियो की जांच कराई जा रही है। मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी जाएगी और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

हि...