भागलपुर, नवम्बर 19 -- बिहपुर में उस समय हड़कंप मच गया जब सोमवार की शाम नशे में बेकाबू एक चारपहिया वाहन चालक 14 नंबर सड़क पर कई वाहनों को टक्कर मारते हुए जमालपुर रेल फाटक में जोरदार टक्कर मार दिया। बिहपुर रेलवे सुरक्षा बल ने तुरंत कार्रवाई करते हुए चालक को हिरासत में ले लिया और वाहन को जब्त कर लिया। आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि आरोपी चालक अत्यधिक नशे की अवस्था में पाया गया। कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेजकर कोर्ट में प्रस्तुत किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...