कौशाम्बी, अगस्त 30 -- चरवा, हिन्दुस्तान संवाद। थाना इलाके के चक बादशाहपुर गांव की रंजना सिंह पत्नी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि शनिवार सुबह वह खेतों में नेनुआ का फल तोड़ रही थी। इसी दोरान गांव का ही एक युवक शराब के नशे में धुत होकर वहां पहुंचा और गाली गलौच करने लगा। विरोध करने पर उसने महिला को पीट दिया। इससे महिला को कापुी चोटें आई। शोर सुनकर आसपास के खेतों में काम कर रहे लोगों ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया। घायल महिला ने थाने जाकर आरोपी युवक के खिलाफ तहरीर दी। तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...