हाजीपुर, नवम्बर 17 -- राजापाकर,संवाद सूत्र। थाना क्षेत्र के भलुई पंचायत स्थित डुमरी गांव से दिवा गस्ती के दौरान एक नशेबाज को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पीटीसी गौतम कुमार संध्या गस्ती कर रहे थे कि इसी दौरान डुमरी गांव में अधिक नशे का सेवन किए हुए एक व्यक्ति को मौके से गिरफ्तार कर थाने पर लाया गया। जहां ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच करने पर अल्कोहल की मात्रा 86.4 पाई गई। गिरफ्तार व्यक्ति डुमरी गांव निवासी त्रिभुवन राय का पुत्र अमोद कुमार राय है,जिसे कागजी प्रक्रिया पूरी कर पुलिस हिरासत में जेल भेजा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...