मिर्जापुर, अगस्त 26 -- मड़िहान। स्थानीय थाना क्षेत्र के मड़िहान बाजार में सोमवार को नशे में धुत एक युवक करंट से झुलस गया। पुलिस ने उसे मड़िहान अस्पताल में भर्ती करा दिया है। युवक के अचेत होने से उसके नाम व पते की जानकारी नहीं हो सकी है। स्थानीय लोगों ने बताया कि मिर्जापुर की ओर से आया एक 36 वर्षीय युवक मड़िहान बाजार पहुंचा। सड़क किनारे लगे ट्रांसफार्मर के फाउंडेशन पर चढ़ने का प्रयास करने लगा। उसी दौरान करंट की चपेट में झुलसकर जमीन पर गिर पड़ा। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने झुलसे युवक को अस्पताल में भर्ती करा दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...