कौशाम्बी, मई 6 -- पिपरी थाना क्षेत्र के पूरे नईम नगर में मामूली बात को लेकर सोमवार की शाम को शराब के नशे में धुत पड़ोसियों ने हमला बोल दिया। अधेड़ को बेरहमी से पीटकर अधमरा कर दिया। घायल को मेडिकल के लिए भेजकर पुलिस ने प्रकरण की जांच शुरू कर दी ह। पूरे नईम नगर निवासी बुधराज पुत्र स्व. किशोर ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि सोमवार की शाम को गांधी नगर मोहल्ला निवासी मोहता, सैकू, विजय शराब के नशे में उसके दरवाजे पर आकर गाली-गलौज कर रहे थे। जमकर ड्रामा किया। इसका उसने विरोध किया तो तीनों ने मिलकर उसको पकड़ कर बेरहमी से पीट दिया। मोहल्ले के लोगों ने किसी तरह बीचबचाव कर मामला शांत कराया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...