हल्द्वानी, जून 10 -- हल्द्वानी। नशे में धुत होकर वाहन चलाने के आरोप में काठगोदाम पुलिस ने तीन चालकों को गिरफ्तार किया है। वाहन को सीज करने के बाद तीनों के लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई की जा रही है। काठगोदाम थानाध्यक्ष पंकज जोशी के नेतृत्व में मल्ला काठगोदाम चौकी के पास मंगलवार को चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान नशे में वाहन चलाने वाले चालक पंकज पोखरिया निवासी कैनाल कॉलोनी, किच्छा उधमसिंह नगर, रिजवान निवासी फरीदपुर, इज्जतनगर, बरेली और अभिषेक निवासी वार्ड नं. 6, रम्पुरा, रुद्रपुर को गिरफ्तार किया है। तीनों की गाड़ियां सीज कर दी हैं। वाहन चालकों के लाइसेंस निरस्तीकरण के लिए आरटीओ को आख्या भेजी जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...