सीतापुर, अप्रैल 22 -- सीतापुर, संवाददाता। शादी समारोह से लौट रहे यात्रियों से भरा ई-रिक्शा रामपुर कला थाना क्षेत्र के हरईया मोड़ पर पलट गया। हादसे में रिक्शा सवार 10 लोग घायल हो गए। रामपुर कलां के हरैया मोड़ पर नशे में धुत ई-रिक्शा चालक ने तेज रफ्तार में रिक्शा मोड़ दिया, जिससे ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे के बाद राहगीरों की भीड़ इकट्ठा हो गयी। स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। दो बच्चों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल भेजा गया है। वहां उनका इलाज जारी है। अन्य घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ई-रिक्शा चालक को हिरासत में ले लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...