सीतापुर, जुलाई 22 -- सिधौली, संवाददाता। सिधौली क्षेत्र का निवासी अधेड़ नशे की हालत में नाले में गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाली के ग्राम अलादादपुर निवासी अनिल भंडारी (45) पुत्र राम खेलावन कस्बे के डाक बंगले के समीप पंचर जोड़ने का काम करता है। बताते हैं कि वह प्रातः अपनी दुकान आया था। उसकी दुकान के आगे नाला है। शराब पीकर वो नाले पर बैठा था, कुछ देर बाद नशे में धुत अनिल नाले में गिर गया। परिजनों ने उसे सीएचसी पहुंचाया। जहां पर डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...