उरई, अप्रैल 29 -- आटा। आटा थाना क्षेत्र के इटौरा गुरु में एक युवक ने शराब के नशे में खुद के पेट मे चाकू मार लिया। जिससे वह खुन से लथपथ हो गया। परिजनों ने 108 एम्बुलेंस को सूचना दी। जिसके बाद उसे नाजुक हालत में उरई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। रविवार रात आटा थाना क्षेत्र के गुरु के इटौरा निवासी अजय शराब के नशे में घर आया। इस दौरान उसकी परिजनों से कहासुनी हुई। जिसके बाद उसने अपने पेट में चाकू मार लिया। जिससे परिजन दंग रह गए। युवक खून से लथपथ होकर बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा। इसके बाद परिजनों ने एम्बुलेंस को सूचना दी। जिसके बाद उसे कालपी के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत गम्भीर देख उसे उरई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...