अल्मोड़ा, मार्च 19 -- यातायात पुलिस ने नशे में कार दौड़ाने के आरोप में एक चालक को गिरफ्तार किया है। साथ ही, चालक के वाहन को सीज किया है। पुलिस के मुताबिक मंगलवार सुबह प्रभारी इन्टरसैप्टर सुमित पांडे टीम के साथ लिंक रोड के पास चेकिंग अभियान पर थे। इस दौरान एक कार तेज रफ्तार आती दिखाई दी। पुलिस ने कार रुकवाकर चालक से पूछताछ की। चालक ने अपना नाम संतोष सिंह, निवासी ठैली जलना लमगड़ा बताया। जांच करने पर आरोपी नशे में पाया गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर वाहन को सीज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...