मऊ, दिसम्बर 7 -- मऊ, संवाददाता। नगर कोतवाली और यातायात पुलिस ने एसयूवी की छत पर स्टंट कर रहे दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनकी गाड़ी भी जब्त कर ली है। यह कार्रवाई भीटी चौराहे के पास की गई, जहां युवक शराब के नशे में स्टंट कर रहे थे और राहगीरों पर फब्तियां कस रहे थे। पुलिस अधीक्षक इलामारन के निर्देश पर जनपद में मिशन शक्ति 5.0 के तहत उपद्रवियों, अराजक तत्वों और मनचलों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर भी सख्त एक्शन लिया जा रहा है। इसी क्रम में कोतवाल अनिल कुमार सिंह और यातायात निरीक्षक श्याम शंकर पाण्डेय भीटी चौराहे पर एक किया कंपनी की बिना नंबर प्लेट वाली एसयूवी को रोका। एसयूवी की छत पर एक व्यक्ति बैठकर स्टंट कर रहा था और सीटी बजाते हुए महिलाओं एंव स्कूली बच्चों पर फब्तियां कस रहा था। ...