हल्द्वानी, फरवरी 6 -- हल्द्वानी। वार्ड-36 शिवपुरी कॉलोनी के लोगों ने यहीं के रहने वाले एक व्यक्ति पर नशे में उत्पात मचाने का आरोप लगाया है। आरोप है कि व्यक्ति नशे में लोगों से अभद्रता और गाली गलौज कर कॉलोनी का माहौल खराब कर रहा है। लोगों ने इसकी शिकायत एसपी सिटी प्रकाश चंद्र से मिलकर की। कहा कि महिलाओं को व्यक्ति की हरकतों से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। एसपी से मिलने वालों में मंजू गोस्वामी, मंजू बडोला, शांति दानू, भावना बोरा, वंदना शर्मा, पूजा नेगी, उषा नेगी, गंगा नाथ गोस्वामी, शंकर सिंह, विजय सिंह नेगी, मनोज सिंह नेगी, धन सिंह रावत, मनोज गोस्वामी आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...