पूर्णिया, नवम्बर 29 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।जिले में नशे के करोबार पर पुलिस का आपरेशन प्रहार लगातार जारी है। पिछले साल से जिले में नशे के सामानों की बरामदगी लगातार स्पीड पकड़ रही है। इस जून से लेकर नवंबर के बीच जिले में वीवीआईपी मूवमेंट, पर्व- त्योहारों एवं विधानसभा चुनाव को लेकर व्यस्तता के बावजूद नशे के कारोबारियों के हौसलों को पुलिस पस्त करती रही। जून से लेकर अक्टूबर तक जिले में जहां 1 करोड़ 17 लाख 19 हजार 500 रूपये मूल्य के गांजा की खेप पकड़ी गई, वहीं इस दौरान कुल 37 लाख 99 हजार 530 रूपये मूल्य के स्मैक बरामद किए गए। कोडिन युक्त कफ सिरप के कारोबारियों के लिए भी यह अंतराल बुरा ही साबित हुआ। जिले में कुल 23 लाख 30 हजार 720 रूपये के कोडिन युक्त कफ सिरप की बरामदगी हुई। नशा परोस युवा पीढ़ी को बर्बादी की राह चढ़ाने वाले कुल 140 क...