बांका, दिसम्बर 15 -- कटोरिया (बांका), निज प्रतिनिधि। जयपुर बाजार का एक मेहनतकश परिवार, जिसने कभी बेहतर भविष्य की उम्मीद में घर छोड़ा था, आज नशे और गुस्से की भेंट चढ़कर पूरी तरह तबाह हो चुका है। जिस पिता ने अपने बच्चों की परवरिश के लिए करीब 20 साल पहले जयपुर बाजार छोड़कर देवघर के जसीडीह में डेरा जमाया था, वही पिता आज अपने ही बेटे की हत्या के आरोप में जेल में है। इस दर्दनाक कहानी में न सिर्फ एक बेटे की मौत हुई, बल्कि पूरा परिवार बिखर गया। बड़ा बेटा नितेश कुमार नन्दी (30) अब इस दुनिया में नहीं रहा, छोटा बेटा गौतम नन्दी और पिता दिलीप नन्दी सलाखों के पीछे हैं, और घर में अब सिर्फ एक मां रह गई है, अकेली, असहाय और टूटे हुए सपनों के साथ। जानकारी के अनुसार परिवार के भरण-पोषण के लिए करीब 20 वर्ष पूर्व दिलीप नन्दी जयपुर बाजार छोड़कर देवघर जिले के जसी...