चित्रकूट, मई 16 -- चित्रकूट, संवाददाता। तुलसी जन्मस्थली राजापुर स्थित नगर पंचायत सभागार में नशा मुक्ति भारत अभियान के तहत गोष्ठी आयोजित हुई। समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह भदौरिया ने कहा कि मानव समाज में मादक पदार्थों के सेवन से शरीर स्वस्थ नहीं रह सकता। परिवारिक व सामाजिक विघटन होने से आर्थिक क्षति के साथ परिवार की उन्नति में नशा बाधक बनता है। छात्र-छात्राओं व समाज के लिए स्मार्टफोन वरदान सिद्ध होने के साथ ही दुरुपयोग करने पर अभिशाप भी बन रहा है। यह नशा समाज के लिए घातक हो गया है। नगर पंचायत अध्यक्ष संजीव मिश्रा ने कहा कि समाज में अत्यधिक आक्रामकता पैदा करने वाला नशा हिंसा को जन्म देता है। स्वास्थ्य बिगाड़ने के साथ मानसिक रोगी बना देता है। जिससे नशा करने वाला व्यक्ति परिवारिक पहचान न करते हुए विकास को गति प्रदान नहीं कर पाता। कहा कि ...