फरीदाबाद, दिसम्बर 26 -- उत्तर प्रदेश से सप्लाई करने आ रहा व्यक्ति पकड़ा पलवल,संवाददाता। एंटी नारकोटिक्स सेल ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 600 प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शनों की खेप बरामद की है। टीम ने एक ऐसे तस्कर को गिरफ्तार किया है जो जिम जाने वाले युवाओं और ट्रक ड्राइवरों को ये इंजेक्शन सप्लाई करता था। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी गई है। एंटी नारकोटिक्स सेल प्रभारी विश्व गौरव ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि जिला मथुरा (उत्तर प्रदेश) के मेघपुर गांव निवासी राम सिंह भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शन लेकर नेशनल हाईवे-19 पर करमन बॉर्डर के पास सप्लाई के इंतजार में खड़ा है। सूचना के आधार पर एएसआई सिराजुद्दीन के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। टीम ने मौके पर पहुंचकर जाल बिछाया और एक संदिग्ध ब...