हल्द्वानी, अक्टूबर 8 -- हल्द्वानी। वनभूलपुरा पुलिस ने नशे के इंजेक्शन के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। एसओ सुशील जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम बुधवार रात चेकिंग पर थी। इसी दौरान रेलवे पटरी के पास से गुजर रहे मो.युनुस निवासी इन्द्रानगर को रोका और तलाशी ली तो उसके पास से नशे के 19 इंजेक्शन बरामद हुए। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस टीम में एसआई मोनी टम्टा, कांस्टेबल सुच्चा सिंह और नरेन्द्र गिरी रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...