चम्पावत, फरवरी 20 -- टनकपुर के वार्ड सभासदों ने एसपी से नशे के सौदागरों पर लगाम लगाने की मांग की है। उन्होंने इस संबंध में गुरुवार को एसपी को ज्ञापन सौंपा। कहा कि टनकपुर शहर वर्तमान में बुरी तरह से नशे की गिरफ़्त में आ गया है। नशा बेचने वाले और नशा करने वालों की तादात दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। जिसमें सबसे ज्यादा युवा वर्ग इसकी चपेट में आ रहा है। बताया कि नशेड़ी युवाओं के साथ-साथ उनके परिवार और समाज पर भी बुरा प्रभाव पड़ रहा है। उन्होंने नशे के सौदागरों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। यहां सभासद चर्चित शर्मा, दिलदार अली, वकील अहमद, सव्या वाल्मीकि, आशा भट्ट, पूर्व सभासद कपित उप्रेती आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...