चम्पावत, मार्च 17 -- बनबसा व्यापार मंडल ने थानाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह कोरंगा को ज्ञापन दिया। इस दौरान व्यापारियों ने नशे के सौदागारों पर कार्रवाई की मांग की। व्यापार अध्यक्ष भरत भंडारी का कहना है कि नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में स्मैक का कारोबार तेजी से बढ़ रहा है। जिसके चलते युवाओं का भविष्य अंधकार में जा रहा है। उन्होंने थानाध्यक्ष से क्षेत्र में नशे को रोकने की मांग की है। यहां चेयरमैन रेखा देवी, व्यापार मंडल उपाध्यक्ष आशीष गर्ग, कोषाध्यक्ष कमल गुप्ता, सांसद प्रतिनिधि संजय जोशी, प्रदेश उपाध्यक्ष शंकर लाल वर्मा, संदीप पाठक आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...