फरीदाबाद, अप्रैल 23 -- फरीदाबाद। क्राइम ब्रांच एनआईटी की टीम ने नशे के सामान के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस जांच में जुटी है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार आरोपी की पहचान करण के रूप में हुई है। उसे मंगलवार रात सेक्टर-56 से करीब 360 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी मजदुरी करता है और नशा करने का आदी है। उसने दिल्ली के सदर बाजार दिल्ली से किसी व्यक्ति से 4500 रुपये में गांजा खरीदकर लाया था। उसके खिलाफ पहले भी नशा तस्करी के मामले दर्ज हैं। पुलिस जांच में जुटी है। -- देशी कट्टा के साथ दो आरोपी गिरफ्तार फरीदाबाद। स्मार्ट सिटी की पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से देशी कट्टा के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस जांच में जुटी है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अपराध शाखा सेंट्रल की टीम ने बिहार के पटना स...