देवघर, दिसम्बर 10 -- मधुपुर, प्रतिनिधि। मधुपुर पुलिस इंस्पेक्टर संतोष कुमार गुप्ता ने पुलिस बल के साथ शहर में नशेड़ियों के विरुद्ध सोमवार की रात विशेष अभियान चलाकर करीब आधा दर्जन नशा करने वाले युवक को हिरासत में लिया। अभियान के तहत पुलिस की टीम ने शहर के बस स्टैंड, डाक बंगला, रेड क्रॉस सोसाइटी के समीप कई दुकानों में छापेमारी किया। इस दौरान संदेह के आधार पर आधा दर्जन युवाओं को हिरासत में लिया। पुलिस ने मौके से ब्राउन शुगर और गांजा समेत अन्य नशीले पदार्थ भी बरामद किया है। थाना प्रभारी संतोष कुमार गुप्ता ने बताया कि लगातार लोगों की मिल रही शिकायत पर शहर में नशे के अवैध कारोबार और नशाखोरी पर रोक लगाने के लिए कड़ी कार्रवाई की जा रही है। कहा कि नशे में संलिप्त लोग और इससे जुड़े नेटवर्क की पहचान कर आगे भी अभियान जारी रहेगा। हिरासत में लिए गए युव...