नोएडा, नवम्बर 12 -- ग्रेटर नोएडा। दनकौर स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में राष्ट्रीय एंटी नारकोटिक एवं तंबाकू मुक्त युवा अभियान 3.0 कार्यशाला का आयोजन हुआ। डायट प्राचार्य राजसिंह यादव ने इसका शुभारंभ किया। डायट एवं निजी डीएलएड कॉलेजों में अध्ययनरत प्रशिक्षुओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशीले पदार्थों एवं तंबाकू से होने वाले दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करना, उन्हें नशामुक्त जीवन की प्रेरणा देना तथा समाज एवं राष्ट्र के हित में कार्य करने के लिए प्रोत्साहित करना रहा। डॉ. श्वेता खुराना ने प्रतिभागियों को तंबाकू एवं अन्य मादक पदार्थों के सेवन से होने वाली स्वास्थ्य प्रभावों के विषय में विस्तृत जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...