बागेश्वर, मई 24 -- गरुड़। तालुका विधिक सेवा समिति के तत्वाधान में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया। इस मौके पर सिविल जज जूनियर डिविजन जैनब ने कहा कि नारकोटिक्स शरीर के लिए ही नहीं मन, मस्तिष्क के लिए भी हानिकारक हैं। इनसे सदैव दूर रहना चाहिए। खोलिया विवेकानंद इंटर कालेज गरुड़ में आयोजित शिविर में तालुका विधिक सेवा समिति की अध्यक्ष व सिविल जज जूनियर डिविजन सुश्री जैनब ने नशे के विभिन्न पदार्थों का उदाहरण देते हुए बच्चों को नशे के दुष्परिणामों की जानकारी दी। उन्होंने बाल अपराधों व जुवेनाइल एक्ट की भी विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बच्चों से लड़ाई-झगड़े से दूर रहकर अपने लक्ष्य पर ध्यान देने को कहा। नायब तहसीलदार प्राची बहुगुणा ने कहा कि नशा ही सारे अपराधों की जड़ है। उन्होंने बच्चों से सदैव नशे से दूर रहने की अपील की। प्रधानाचार्य कैलाश चंद्र ...