कोटद्वार, अप्रैल 27 -- पूर्व सैनिक संघर्ष समिति की ओर से शनिवार को सिगड्डी के राइंका जयदेवपुर में कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्रों को नशे के दुष्परिणामों पर जानकारी दी गई। समिति अध्यक्ष महेंद्रपाल सिंह रावत ने छात्रों को नशे के दुष्प्रभावों पर जानकारी देते हुए कहा कि नशा ही अपराध की पहली सीढ़ी है। नशे की गिरफ्त में आकर युवा अपने ही घर में चोरी करने से नहीं हिचकता। कहा कि आज का छात्र ही देश का भविष्य हैं, इसलिए छात्रों को नशीले पदार्थों से दूर रहना चाहिए। प्रधानाचार्य शोबेंद्र जोशी ने छात्रों को नशे के दुष्परिणामों पर जानकारी देने के लिए समिति के सदस्यों का आभार व्यक्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...