विकासनगर, अक्टूबर 27 -- कांग्रेस की ओर से स्मैक और ड्रग्स के खिलाफ चलाए जा रहे जन आंदोलन के तहत सोमवार को पूर्व मंत्री नवप्रभात ने अधिवक्ताओं के साथ चर्चा कर उनसे अभियान के लिए समर्थन मांगा। कहा कि पछुवादून को नशा मुक्त करना यहां के प्रत्येक नागरिक का दायित्व है। पूर्व मंत्री ने कहा कि नशीले पदार्थों का सेवन एक गंभीर समस्या बनी हुई है। यह धीरे-धीरे व्यक्तियों को नुकसान पहुंचाती है, परिवारों को तोड़ती है और समुदायों को कमजोर करती है। इसके प्रभाव केवल व्यसन तक ही सीमित नहीं हैं। यह दीर्घकालिक शारीरिक, मानसिक और सामाजिक क्षति पहुंचाती है। उन्होंने कहा कि युवाओं की शक्ति, ऊर्जा और उद्देश्य की स्पष्टता भारत के भविष्य को बदल सकती है, बशर्ते उन्हें नशे की लत जैसे विनाशकारी प्रभावों से बचाया जाए। कहा कि युवाओं के बीच शराब, गांजा, स्मैक, इंजेक्शन,...