हल्द्वानी, मई 31 -- हल्द्वानी, संवाददाता। विश्व तंबाकू निषेध दिवस के उपलक्ष्य पर शनिवार को निर्वाण नशा उन्मूलन एवं पुनर्वास केंद्र हल्द्वानी और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल ने निर्वाण केंद्र हीरानगर में जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। संस्था की प्रोजेक्ट डायरेक्टर रश्मि पंत ने धूम्रपान और तंबाकू के गंभीर शारीरिक एवं मानसिक दुष्प्रभावों के बारे में बताया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के वरिष्ठ पीएलवी कैलाश चंद्र जोशी ने नशा उन्मूलन के क्षेत्र में प्राधिकरण के कार्यों और पीड़ितों को मिलने वाली सहायता के बारे में बताया। कार्यक्रम में संस्था के लाभार्थियों ने एक नाटक प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का समापन शपथ ग्रहण समारोह के साथ हुआ। जहां सभी प्रतिभागियों ने स्वयं को धूम्रपान और तंबाकू से दूर रखने तथा समाज में दूसरों को भी इसके प्रति जागरूक...