कोटद्वार, नवम्बर 21 -- डू समथिंग सोसाइटी की ओर से आज शनिवार से आरंभ होने वाले भरत महोत्सव के नौवें संस्करण के पूर्व दिवस पर शुक्रवार को उत्तराखण्ड लोक साहित्य एवं सांस्कृतिक मंच, गढ़वाल सर्वोदय मंडल एवं क्षेत्र के समस्त सामाजिक संगठनों के सहयोग से युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति को रोकने के संदेश को लेकर जल निगम स्टोर से मालवीय उद्यान तक स्कूली छात्रों की जन-जागरण रैली का आयोजन किया गया। रैली का आरंभ मुख्य अतिथि सहायक पुलिस अधीक्षक चन्द्रमोहन सिंह,संस्था संरक्षक प्रकाश चन्द्र कोठारी व आयोजन समिति के अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद पंत ने हरी झंडी दिखाकर किया। रैली समापन पर मालवीय उद्यान में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सहायक पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह ने कहा कि आज उत्तराखण्ड के युवा व स्कूल एवं कालेजों में अध्ययनरत विद्यार्...