फरीदाबाद, दिसम्बर 9 -- पलवल। पुलिस ने नशा मुक्त भारत सुरक्षित भारत अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। नशा मुक्ति टीम ने आईटीआई पलवल और गांव नगला कानपुर हसनपुर में छात्रों, शिक्षकों और ग्रामीणों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया। टीम प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र कुमार ने कहा कि नशा शरीर, परिवार और समाज का सबसे बड़ा दुश्मन है और युवाओं का भविष्य बर्बाद कर देता है। उन्होंने लोगों से नशा रोकने में सहयोग करने और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पुलिस या हेल्पलाइन 1933 पर देने की अपील की। साथ ही साइबर अपराधों और यातायात नियमों के प्रति भी जागरूक किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...