लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 28 -- गोला गोकर्णनाथ, संवाददाता। चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, कानपुर के कैम्पस कृषि महाविद्यालय जमुनाबाद में कर्मयोग, मद्य निषेध एवं विकसित भारत विषय पर एक विचारोत्तेजक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में एल. वेंकटेश्वर लू अपर मुख्य सचिव समाज कल्याण एवं सैनिक कल्याण विभाग उ.प्र. शासन तथा महानिदेशक (उपाम एवं एसआईआरडी) ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डा. अनिल कुमार सिंह, प्रभारी अधिष्ठाता, कृषि महाविद्यालय ने की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि का पुष्पगुच्छ व अंगवस्त्र देकर सम्मान किया गया। संगोष्ठी में बोलते हुए वेंकटेश्वर लू ने कहा कि कर्मयोग का अर्थ है अपने कर्म को निष्ठा, सत्यनिष्ठा और पूर्ण समर्पण के साथ करना, चाहे वह कृषि कार्य हो, पशुपालन हो या अन्य कोई व्यवसाय।...