सहारनपुर, अगस्त 21 -- नशे के खिलाफ पुलिस का विशेष अभियान ऑपरेशन सवेरा प्रभावशाली ढंग से चल रहा है। 14 अगस्त से शुरू हुए इस अभियान में अब तक 15 मुकदमों में संलिप्त 19 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस ने इनके कब्जे से 926 ग्राम चरस और 627 ग्राम स्मैक बरामद की, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 65 लाख रुपये बताई जा रही है। अभियान के अंतर्गत थाना चिलकाना प्रभारी ने सबसे बड़ी सफलता हासिल करते हुए 183.5 ग्राम स्मैक के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। इसके साथ ही पुलिस द्वारा जनजागरूकता अभियान भी चलाया गया, जिसमें स्कूलों, कॉलेजों व सार्वजनिक स्थानों पर युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया गया। एसएसपी आशीष तिवारी ने बताया कि जनपद पुलिस का संकल्प ऑपरेशन सवेरा के माध्यम से जनपद को नशामुक्त बनाने का है,...