रुडकी, अक्टूबर 12 -- शनिवार रात लक्सर पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक नशीली दवाओं की खेप लेकर दरगाहपुर से ओसपुर की तरफ जा रहा है। इस पर कोतवाल राजीव रौथाण ने रायसी चौकी प्रभारी नीरज रावत, सिपाही महेंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह की टीम बनाकर कार्रवाई के निर्देश दिए। टीम ने ओसपुर तिराहे पर चेकिंग शुरू की और आरोपी साजिद अली निवासी मौहम्मदपुर कुन्हारी, लक्सर को रोककर पूछताछ की। पूछताछ में संतुष्ट ना होने पर उसकी तलाशी ली गई, तो उसके पास से एलप्राजोलाम नाम की 270 टेबलेट मिली। दरोगा रावत ने दवा के फोटो ड्रग निरीक्षक को भेजकर जानकारी ली, तो उन्होंने बताया कि उक्त दवा नशे में भी प्रयोग होती है। प्रशिक्षित डॉक्टर के पर्चे और पक्के बिल के बिना इसको नहीं दिया जा सकता। आरोपी के पास बिल और डॉक्टर का पर्चा दोनों नहीं थे। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिय...