बिजनौर, अगस्त 18 -- थाना नगीना क्षेत्र के गांव तेलीपुरा में शनिवार की देर रात युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक नशे का आदी था। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। अविनाश उर्फ मन्नी (38 वर्ष) पुत्र धर्मवीर सिंह गांव तेलीपुरा का निवासी था। वह खेती किसानी करता था। अविनाश की शादी को लगभग 17 वर्ष हो चुके थे और उसका एक बेटा भी है। परिजनों ने बताया शनिवार देर रात करीब 10 बजे उसने नशे की हालत में घर पर ही फांसी लगा ली। घटना के समय घर में उसका भाई और भाभी मौजूद थे। उन्होंने शोर मचाकर अन्य परिजनों को बुलाया, लेकिन तब तक अविनाश की मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलते ही परिवार में मातम छा गया। पत्नी और बच्चे का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने बताया कि अविनाश ने इंटर तक पढ़ाई की थी, इसके बाद वह खेती में लग गया था। अचानक उसने ऐसा कदम क्यों उठाय...