आरा, अगस्त 8 -- जगदीशपुर। भोजपुर के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के दीघा टोला गांव में गुरुवार को पुलिस ने एक व्यक्ति को शराब के नशे में हंगामा करते गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उसके पास से एक देसी कट्टा भी बरामद किया गया। गिरफ्तार दीघा टोला गांव निवासी गोरखनाथ सिंह का पुत्र प्रमोद कुमार है। ----- दावा-आपत्ति पर निर्वाचक निबंधन ने की बैठक जगदीशपुर। जगदीशपुर विधानसभा के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी ने शुक्रवार को राजनीतिक दलों के साथ बैठक कर गत एक अगस्त से अब तक प्राप्त दावा-आपत्ति की सूची प्रदान की। बैठक में अवर निर्वाचन पदाधिकारी तौकीर कीब्रिया व सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह बीडीओ क्रांति कुमार और पीरो बीडीओ भी रहे। जगदीशपुर विधानसभा में निर्वाचकों की संख्या पुरुष 1,56,388, महिला 1,38,591, ट्रांसजेंड र: 8 और कुल वोटरों क...