सीतामढ़ी, मई 30 -- बेलसंड। शराब के नशे में एक व्यक्ति के घर में घुसने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान रून्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के बलुआ गांव निवासी रौशन सहनी के रूप में की गई है। थानाध्यक्ष नवलेश कुमार आजाद ने बताया कि आरोपित नशे की हालत में नगर पंचायत बेलसंड वार्ड-11 मोहल्ला बेलसंड खुर्द निवासी बीरेंद्र पांडे के घर में घुस गया। इसकी सूचना उसने पुलिस को दी। पुलिस ने पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर लिया। साथ ही अस्पताल में जांच के बाद नशा सेवन की पुष्टि हुई। शराब अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...