सहरसा, फरवरी 8 -- सलखुआ एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के सलखुआ बाजार से एक युवक का अपहरण कर अपहरणकर्ताओं ने कमरे में बंद कर जमकर पिटाई किया। जिसके बाद पिटाई का वीडियो बना कर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। घटना गुरुवार की शाम सात बजे की बतायी जा रही है। वायरल वीडियो और परिजन के आवेदन के आधार पर सलखुआ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच घंटे के अंदर अपहृत युवक राजकुमार यादव के पुत्र रामु कुमार को बरामद कर लिया। वही महादेवमठ से मिथलेश यादव के घर से पांच अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी में थानाध्यक्ष विशाल कुमार के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी पीएसआई दीपक कुमार राम, एसआई सुधीर कुमार व अन्य पुलिस बल शामिल थे। नशे की हालत में था अपहरणकर्ता: पुलिस ने जब अपहरणकर्ता को गिरफ्तार किया तो सबों के नशे में होने का अंदेशा हुआ। जिसके बाद सभी अभियुक्...